Pages

Google adsense

Sunday, 25 January 2015

कंप्यूटर का कीबोर्ड और माउस बन जाएगा स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की जगह आपने लोगों को मोबाइल इस्तेमाल करते हुए तो सुना होगा लेकिन अब स्मार्टफोन यूजर  ’रिमोट माउसएप्लीकेशन से अपने फोन को कीबोर्ड और माउस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ट्रैकपैड के तौर पर ही उपयोग किया जाता  है। जबकि माउस के लिए किसी भी आकार का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकते हैं और कीबोर्ड के लिए बड़ी स्क्रीन वाला फोन या टैब ही इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है। स्मार्टफोन के टैक्स्ट टच का इस्तेमाल करते हुए। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त  में डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे करें डाउनलोड
रिमोट माउस की वेबसाइट (www.remotemouse.net/ पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल और कंप्यूटर पर दोनों के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा एपल यूजर के लिए कंपनी वॉयस टाइपिंग का फीचर भी दे रही है। कंपनी मोबाइल और कंप्यूटर को जोड़ने के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल करती है इसकी सही जानकारी नहीं है। मगर खबर है कि इसके लिए वाई-फाई और ब्लुटूथ को उपयोग में लाया जा रहा है।
कैसे करें इस्तेमाल

स्मार्टफोन को माउस के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल पर दो उंगलियां रखें जो माउस के राइट और लेफ्ट क्लिक का काम करती हैं। आप इन उंगलियों को आगे पीछे करने से माउस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे ही मोबाइल पर टाइप करने से वह कंप्यूटर में लिखा दिखाई देगा। इस एप को इस्तेमाल करते हुए आपके मोबाइल की डिस्प्ले का रंग हरा हो जाएगा। कंपनी ने इसमें सेटिंग का विकल्प दिया है जिससे ट्रैक पैड को नियंत्रित किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment