Pages

Google adsense

Friday, 23 January 2015

मोबाइल के कैमरे को बनाएं वेब कैम

सोचिए आप दोस्तों से गूगल हैंगआउट या स्काइप पर वीडियो चैट करना चाहते हैं और आपके कंप्यूटर में वेब कैमरा नहीं है तो कैसा लगेगा। चिंता छोड़िए क्योंकि आप फोन के कैमरा को वैब कैमरा में बदल सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनके जरिए फोन का कैमरा वेब कैमरा की तरह काम करने लगेगा।


आईपी वेबकैम एप
गूगल प्ले पर आईपी वेबकैम एप उपलब्ध है जिसके जरिए बिना वेब कैमरा के फोन कैमरा से ही कंप्यूटर पर वीडियो चैट की जा सकती है। सबसे पहले एप्लीकेशन को फोन में डाउनलोड कर लें और फिर इंस्टॉल कर लें। एप को खोलने पर कई सारे फीचर नजर आएंगे। इन फीचर्स के जरिए पुराने फोन के कैमरे की क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सकता है। एप खुलने के बाद एप के ऑप्शन में सबसे नीचे स्टार्ट सर्वर का विकल्प आएगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद फोन का कैमरा अपने आप खुल जाएगा और सामने की चीजें दिखाई देने लगेंगी। कैमरे के नीचे एक यूआरएल एड्रेस दिया जाता है। यह एड्रेस 
 https// 172.32.15.110:8035  कुछ ऐसा दिखेगा। अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है तो यह आईपी एड्रेस दिखाई नहीं देगा इसलिए फोन के डाटा को ऑन रखें। इस आईपी एड्रेस को कॉपी कर जैसे ही आप कंप्यूटर के ब्राउजर में डालेंगे तो फोन में रिकॉर्ड होने वाली वीडियो दिखाई देगी। इस आईपी एड्रेस को किसी भी दोस्त को भेज दें। वह कंप्यूटर में जैसे ही ब्राउजर में इसे डालेगा तो स्क्रीन पर आपके फोन की वीडियो रिकॉर्डिंग दिखने लगेगी।  इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment