
श्याओमी रेडमी-2 को रेडमी 1-एस का लेटेस्टज वर्जन कहा जा सकता है। चीन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के जल्द ही भारतीय बाजार में भी आने की उम्मीद है। वाई-फाई,ब्लूटूथ और जीपीएस के साथ यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट को सपोर्ट करता है। ड्यूल सिम फीचर के साथ श्याओमी रेडमी-2 स्मार्टफोन में 1.2 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन-410 प्रोसेसर लगा हुआ है। रेडमी-1 एस के मुकाबले यह फोन 0.5 एमएम पतला है, जबकि इसका वजन भी मात्र 133 ग्राम है। फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी आपको मिलेगी जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 एमबी तक बढ़ा सकेंगे। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चार आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है। कंपनी ने श्याओमी रेडमी-2 की कीमत 7,100 रुपए तय की है।
डिस्प्ले- 4.7 इंच (आईपीएस)
इंटरनल मेमोरी-
रैम- 1 जीबी
कैमरा- 8 एमपी
फ्रंट कैमरा- 2 एमपी
बैटरी- 2200 एमएएच
No comments:
Post a Comment