Pages

Google adsense

Friday, 23 January 2015

डिलीट हो जाएंगे चैट में भेजे अनचाहे मैसेज

दुनियाभर में मैर्सेंजग एप्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। सोचिए अनजाने में कोई गलत मैसेज आपने अपने दोस्त को भेज दिया तो आप क्या करेंगे? एंड्रॉयड और आईओएस एप स्टोर पर कई ऐसे एप उपलब्ध हैं जिनके जरिए भेजे गए मैसेज हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं। कुछ एप ऐसे भी हैं जो आपके मैसेज का स्क्रीनशॉट भी नहीं लेने देंगे।
स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है योवो एप

सोचिए आपने मैसेज डिलीट कर दिया है लेकिन उससे पहले आपके दोस्त ने उस मैसेज का स्क्रीनशॉट ले लिया तो क्या करेंगे। एंड्रॉयड और आईओएस पर ऐसे एप भी मौजूद हैं जो यूजर को मैसेज में भेजे गए फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकते हैं। जैसे ही कोई यूजर आपके द्वारा भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट लेगा तो यह एप फोटो को ब्लर कर देगा। ऐसे में ऑरिजनल फोटो स्क्रीनशॉट में आ नहीं पाता। गूगल प्ले और आईट्यून स्टोर पर मौजूद योवो ऐसा ही एप है जो मैसेज को स्क्रीन शॉट से भी बचाता है। यहां से करें एप को डाउनलोड 
वाइपर एप
सुरक्षित मैसेज भेजने के विकर एप एनक्रिप्टेड कोड का इस्तेमाल करता है। यानि मैसेज को यूजर के पास भेजने से पहले गुप्त कोड में बदल दिया जाता है ताकि कोई इसे हैक कर पढ़ पाए। एप का दावा है कि खुद एप भी एन्क्रिप्टेड मैसेज को पढ़ नहीं सकती। जिस यूजर को मैसेज भेजा जाता है वही इस मैसेज को डिकोड कर पढ़ सकता है। इस एप के माध्यम से भेजे गए मैसेज भी आसानी से डिलीट किए जा सकते हैं। इसके लिए वाइपर एप की तरह इसमें भीडिलीट मैसेजका विकल्प दिया गया है। विकर को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। सुरक्षित मैसेज भेजने के लिए विकर एक बेहतरीन विकल्प है। यहां से करें एप को डाउनलोड 
एनसा एप
सैन फ्रांसिस्को  में रहने वाले 23 साल के नेटालिये ब्रायला ने एनसा एप को तैयार किया है। यह एप भी सुरक्षित मैसेज भेजने का बेहतरीन जरिया है। अगर आपने अनजाने में कोई गलत मैसेज किसी को भेज दिया है तो इस एप में उस मैसेज को हमेशा के लिए डिलीट करने की सुविधा दी गई है। एनसा एप के जरिए टेक्स्ट मैसेज के अलावा फोटो भी भेज जा सकते हैं। एप की खासियत यह है कि इसमें यह पता चल जाता है कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ लिया गया है या नहीं।  यहां से करें एप को डाउनलोड

No comments:

Post a Comment