Pages

Google adsense

Sunday, 25 January 2015

बिना पासवर्ड के लॉग-इन होंगी मोबाइल एप

अगर आप अपने मोबाइल पर बहुत सारी मैर्सेंजग एप इस्तेमाल करते हैं तो चिंता छोड़िए क्योंकि ट्विटर ने डिजिट्स नाम की नई सेवा लॉन्च की है जिसके जरिए मोबाइल एप्लीकेशन को बिना एप के लॉग-इन किया जा सकता है। ट्विटर की यह सेवा मोबाइल एप बनाने वाले लोगों के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगी जिसके जरिए मोबाइल नंबर से ही लॉग-इन संभव है।
कैसे करेगा काम
डिजिट्स के जरिए मोबाइल एप में ऐसे बदलाव संभव हो सकेंगे जिससे यूजर को लॉग-इन करने के लिए यूजर नेम के बजाय मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा। मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद कोई भी मोबाइल एप ऑरिजनल पासवर्ड के बजाय वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जनरेट करेगी और यूजर के मोबाइल नंबर पर एसएमएस करेगी। इस पासवर्ड को बॉक्स में सबमिट कर वह एप लॉग-इन की जा सकेगी जिसने आपके नंबर पर ओटीपी पासवर्ड भेजा है। वन टाइम पासवर्ड सिर्फ तीन मिनट के लिए वेध रहता है इसके बाद अगली बार लॉग-इन करने के लिए भी यही तरीका अपनाया जाएगा। फिलहाल इंटरनेट बैंकिंग में ओटीपी पासवर्ड का इस्तेमाल होता है। पासवर्ड चोरी के खतरों के चलते सुरक्षा के नजरिए से यह एक बेहतर विकल्प है।
क्या है ट्विटर की योजना?

ट्विटर ने डिजिट्स टूल पेश किया है जिसके जरिए कंपनी मोबाइल एप बनाने वालों को ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही है जिससे मोबाइल नंबर के जरिए ही लॉग-इन करना संभव हो सकेगा। इसके जरिए कंपनी ट्विटर को सपोर्ट करने वाली एप से भी मुनाफा कमाना चाहती है। दुनियाभर में स्मार्टफोन यूजर की बढ़ती संख्या के चलते ट्विटर की यह योजना मोबाइल एप डेवलेपर्स के लिए फायदेमंद हो सकती है। भारत में ही 11.7 करोड़ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 के अंत तक दुनियाभर में 1.75 अरब स्मार्टफोन यूजर होंगे।

No comments:

Post a Comment