Pages

Google adsense

Saturday, 24 January 2015

रिव्यू ऑफ द वीक: लूमिया 830

माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया लूमिया 830 फोन को बेहतरीन फीचर से लैस किया है। 26,635 रुपये में स्नैपडील पर मौजूद इस फोन की बॉडी डिजायन भी काफी आकर्षक है। आइए जानें कैसा है माइक्रोसॉफ्ट का यह फोन।
बॉडी और डिजायन
बॉडी और डियाजन के मामले में यह फोन लूमिया के पहले फ्लैगशिप फोन लूमिया 1020 से बेहतर है। फोन की बॉडी में कहीं भी माइक्रोसॉफ्ट नहीं लिखा गया है। 150 ग्राम के इस फोन की ग्रिप भी बेहतरीन है। पकड़ने पर यह लूमिया 1020 की तरह फिसला हुआ महसूस नहीं कराता। फोन में कैमरा, वॉल्यूम और पॉवर बटन दाहिने तरफ दिए गए हैं। फोन के टॉप में 3.5 एमएम का जैक है। कुल मिलाकर फोन देखने में बेहतरीन लगता है।
कैमरा और बैटरी 
माइक्रोसॉफ्ट के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 10 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 0.9 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा 3.4 इंच के जेसिस लेंस से लैस है। इसमें 2200 एमएएच की मजबूत बैटरी दी गई है जिसका 528 घंटों का स्टैंडबॉय टाइम है। एक बार बैटरी फुल चार्ज कर इससे लगातार 12 घंटे 54 मिनट तक बात की जा सकती है। फोन में 78 घंटे तक म्यूजिक प्ले किया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले
लूमिया 830 में 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर है। 16 जीबी की स्टोरेज वाला यह फोन एक जीबी रैम पर काम करता है। इस फोन में पांच इंच की शानदार डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 720*1280 पिक्सल है।

No comments:

Post a Comment