अमेरिका के लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में स्मार्टफोन के अलावा कई नए गैजेट पेश किए गए हैं। सोनी ने हाईटेक वॉकमैन पेश किया है जिसमें 10 हजार गाने सेव किए जा सकते हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन से भी पतला टीवी लॉन्च किया है। वहीं इंटेल ने बटन की तरह दिखने वाले कंप्यूटर प्रोसेसर और कलाई में पहना जा सकने वाला ड्रोन पेश किया है। एलजी ने कव्र्ड स्क्रीन के सात नए टीवी लॉन्च किए हैं।
दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप
लेनोवो ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में अल्ट्रा पोर्टेबल लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे हल्का 13 इंची लैपटॉप है। इसका वजन 1.72 पाउंड यानि लगभग 0.78 किलो है। इसकी खासियत यह है कि मैकबुक एयर भी इससे भारी दिखाई पड़ती है। इसकी बॉडी 16.9 मिलीमीटर पतली है और इसमें इंटेल पांचवी जनरेशन का आई 5 प्रोसेसर लगा हुआ है। 13.3 इंच की स्क्रीन वाले इस लैपटॉप का डिस्प्ले रेजॉल्यूशन 2560*1440 है। लैपटॉप की बैटरी 5.9 घंटों का टॉकटाइम देती है।
11,500 रुपये में फोल्ड होने वाला कंप्यूटर
एचपी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो में एक मिनी कंप्यूटर पेश किया है जो देखने में एक आधुनिक अटैची जैसा है। एचपी पवेलियन मिनी नाम का यह कंप्यूटर विंडोज 8.1 पर काम करता है। 14 जनवरी से अमेरिका में इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। इस कंप्यूटर में दो जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें इंटेल का 1.7 गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर दिया गया है। एचपी कंप्यूटर के साथ माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवा वन ड्राइव में 200 जीबी का फ्री स्पेस दे रहा है। 52.3 मिलीमीटर ऊंचा यह कंप्यूटर बेहद हल्का है। इसमें 720 ग्राम वजन है।
स्मार्टफोन से भी पतला टीवी
सोनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो में एंड्रॉयड आधारित अपनी ब्राविया सीरीज के 4 एलसीडी टीवी लॉन्च किए हैं। इनमें से एक टीवी दुनिया का सबसे स्लिम टीवी है। यह टेलीविजन स्मार्टफोन से भी पतला है। इसकी मोटाई महज 4.9 मिलीमीटर है। इसमें वॉयस सर्च जैसा खास फीचर भी उपलब्ध है। सोनी के ये टीवी 4 हजार डिस्प्ले रेजॉल्यूशन की डिस्प्ले से लैस हैं। ये 55 इंच और 65 इंच के दो मॉडलों में उपलब्ध हैं। ये सभी टीवी गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि इन पर वीडियो स्ट्रीमिंग बेहद आसानी से की जा सकती है। ये गेम खेलने के लिए भी बेहतर विकल्प हैं। गूगल प्ले एप्स का इस्तेमाल टीवी पर ही कर सकते हैं।
दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप
लेनोवो ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में अल्ट्रा पोर्टेबल लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे हल्का 13 इंची लैपटॉप है। इसका वजन 1.72 पाउंड यानि लगभग 0.78 किलो है। इसकी खासियत यह है कि मैकबुक एयर भी इससे भारी दिखाई पड़ती है। इसकी बॉडी 16.9 मिलीमीटर पतली है और इसमें इंटेल पांचवी जनरेशन का आई 5 प्रोसेसर लगा हुआ है। 13.3 इंच की स्क्रीन वाले इस लैपटॉप का डिस्प्ले रेजॉल्यूशन 2560*1440 है। लैपटॉप की बैटरी 5.9 घंटों का टॉकटाइम देती है।
11,500 रुपये में फोल्ड होने वाला कंप्यूटर
एचपी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो में एक मिनी कंप्यूटर पेश किया है जो देखने में एक आधुनिक अटैची जैसा है। एचपी पवेलियन मिनी नाम का यह कंप्यूटर विंडोज 8.1 पर काम करता है। 14 जनवरी से अमेरिका में इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। इस कंप्यूटर में दो जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें इंटेल का 1.7 गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर दिया गया है। एचपी कंप्यूटर के साथ माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवा वन ड्राइव में 200 जीबी का फ्री स्पेस दे रहा है। 52.3 मिलीमीटर ऊंचा यह कंप्यूटर बेहद हल्का है। इसमें 720 ग्राम वजन है।
स्मार्टफोन से भी पतला टीवी
सोनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो में एंड्रॉयड आधारित अपनी ब्राविया सीरीज के 4 एलसीडी टीवी लॉन्च किए हैं। इनमें से एक टीवी दुनिया का सबसे स्लिम टीवी है। यह टेलीविजन स्मार्टफोन से भी पतला है। इसकी मोटाई महज 4.9 मिलीमीटर है। इसमें वॉयस सर्च जैसा खास फीचर भी उपलब्ध है। सोनी के ये टीवी 4 हजार डिस्प्ले रेजॉल्यूशन की डिस्प्ले से लैस हैं। ये 55 इंच और 65 इंच के दो मॉडलों में उपलब्ध हैं। ये सभी टीवी गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि इन पर वीडियो स्ट्रीमिंग बेहद आसानी से की जा सकती है। ये गेम खेलने के लिए भी बेहतर विकल्प हैं। गूगल प्ले एप्स का इस्तेमाल टीवी पर ही कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment