Pages

Google adsense

Monday, 19 January 2015

तीन हजार रुपये में इंटेक्स का 3जी स्मार्टफोन

इंटेक्स ने अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक्वा वी-2 लॉन्च कर दिया है। ड्यूल सिम वाला यह 3जी स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर 3,090 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि अभी इस फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन में 1 जीएचजेड सिंगल कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर लगा हुआ है।
डिस्प्ले- 3.5 इंच
इंटरनल मेमोरी- 104 एमबी
रैम- 256 एमबी रैम
कैमरा- 2 एमपी
फ्रंट कैमरा- 0.3 एमपी

बैटरी- 1300 एमएएच

No comments:

Post a Comment