इंटेक्स ने अपना
नया एंड्रॉयड
स्मार्टफोन एक्वा वी-2 लॉन्च कर
दिया है।
ड्यूल सिम
वाला यह
3जी स्मार्टफोन
कंपनी की
वेबसाइट पर
3,090 रुपये में लिस्ट किया गया
है। हालांकि
अभी इस
फोन की
उपलब्धता के
बारे में
कोई जानकारी
नहीं दी
गई है।
फोन में
1 जीएचजेड सिंगल कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर
लगा हुआ
है।
डिस्प्ले- 3.5 इंच
इंटरनल मेमोरी- 104 एमबी
रैम- 256 एमबी रैम
कैमरा- 2 एमपी
फ्रंट कैमरा- 0.3 एमपी
बैटरी- 1300 एमएएच

No comments:
Post a Comment