मोटो जी और एक्स की कीमतें कम
भारत में मोटोरोला के कई स्मार्टफोन की कीमतें कम कर दी गई हैं। मोटो जी (1st जनरेशन ) स्मार्टफोन भी बहुत कम कीमत में मिल रहा है। 12,499 रुपये में लॉन्च होने वाला मोटो जी (8 जीबी) मॉडल अब 8,999 रुपये में मिल रहा है जबकि 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ16 जीबी मॉडल 9,999 रुपये में उपलब्ध है। मोटोरोला के मोटो एक्स की कीमतें भी छह हजार रुपये कम हो गई हैं। 23,999 रुपये में मिलने वाला यह फोन अब 17,999 रुपये में मिल रहा है।
6000 रुपये सस्ता हुआ नोकिया लाूमिया1020
माइक्रोसॉफ्ट के नोकिया लूमिया1020 फोन की कीमत में छह हजार रुपये की कटौती कर दी गई है। 29,999 रुपये में मिलने वाला यह फोन अब 23,999 रुपये में मिल रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल इस फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं अमेजन माइक्रोसॉफ्ट का एक्सबॉक्स वन गेम कंसोल चार हजार रुपये सस्ता बेच रहा है। 39,990 रुपये में मिलने वाला यह गेम कंसोल अब सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस गेम कंसोल के साथ फीफा 2015 गेम भी फ्री मे दिया जा रहा है।
ये स्मार्टफोन भी हुए सस्ते
सैमसंग गैलेक्सी एस डुओस 3, गूगल के नेक्सस 5 और एचटीसी के डिजायर 616 की कीमतों में भी भारी छूट मिल रही है। अमेजन पर गूगल का नेक्सस 5 लगभग दो हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। 25 हजार रुपये में मिलने वाला नेक्सस 5 अब 22,999 में उपलब्ध है। वहीं एचटीसी के डिजायर 616 फोन को 14,499 की बजाए सिर्फ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पिछले महीने लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस डुओस 3 भी कम दामों पर मिल रहा है। 8,150 रुपये की कीमत वाला यह फोन 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने पिछले महीने गैलेक्सी कोर 2 की कीमत को 11,990 रुपये से घटाकर 8 हजार कर दिया था ।
लूमिया 1020, कीमत: 6,299 रुपये
डिस्प्ले: 4.5 इंच अमोल्ड (768*1280)
कैमरा: 41 एमपी(रियर),
1.2 एमपी (फ्रंट
रैम: 2जीबी, बैटरी: 2000,
मोटो-जी
डिस्प्ले: 4.5 इंच (729*1280 पिक्सल)
कैमरा: रियर 5 एमपी (एलइडी फ्लैश) फ्रंट 1.3 एमपी
रैम: 1 जीबी
बैटरी: 2070 एमएएच
प्रोसेसर: क्वाडकोर 1.2 जीएच
भारत में मोटोरोला के कई स्मार्टफोन की कीमतें कम कर दी गई हैं। मोटो जी (1st जनरेशन ) स्मार्टफोन भी बहुत कम कीमत में मिल रहा है। 12,499 रुपये में लॉन्च होने वाला मोटो जी (8 जीबी) मॉडल अब 8,999 रुपये में मिल रहा है जबकि 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ16 जीबी मॉडल 9,999 रुपये में उपलब्ध है। मोटोरोला के मोटो एक्स की कीमतें भी छह हजार रुपये कम हो गई हैं। 23,999 रुपये में मिलने वाला यह फोन अब 17,999 रुपये में मिल रहा है।
6000 रुपये सस्ता हुआ नोकिया लाूमिया1020
माइक्रोसॉफ्ट के नोकिया लूमिया1020 फोन की कीमत में छह हजार रुपये की कटौती कर दी गई है। 29,999 रुपये में मिलने वाला यह फोन अब 23,999 रुपये में मिल रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल इस फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं अमेजन माइक्रोसॉफ्ट का एक्सबॉक्स वन गेम कंसोल चार हजार रुपये सस्ता बेच रहा है। 39,990 रुपये में मिलने वाला यह गेम कंसोल अब सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस गेम कंसोल के साथ फीफा 2015 गेम भी फ्री मे दिया जा रहा है।
ये स्मार्टफोन भी हुए सस्ते
सैमसंग गैलेक्सी एस डुओस 3, गूगल के नेक्सस 5 और एचटीसी के डिजायर 616 की कीमतों में भी भारी छूट मिल रही है। अमेजन पर गूगल का नेक्सस 5 लगभग दो हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। 25 हजार रुपये में मिलने वाला नेक्सस 5 अब 22,999 में उपलब्ध है। वहीं एचटीसी के डिजायर 616 फोन को 14,499 की बजाए सिर्फ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पिछले महीने लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस डुओस 3 भी कम दामों पर मिल रहा है। 8,150 रुपये की कीमत वाला यह फोन 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने पिछले महीने गैलेक्सी कोर 2 की कीमत को 11,990 रुपये से घटाकर 8 हजार कर दिया था ।
लूमिया 1020, कीमत: 6,299 रुपये
![]() |
लूमिया 1020 |
कैमरा: 41 एमपी(रियर),
1.2 एमपी (फ्रंट
रैम: 2जीबी, बैटरी: 2000,
मोटो-जी
डिस्प्ले: 4.5 इंच (729*1280 पिक्सल)
कैमरा: रियर 5 एमपी (एलइडी फ्लैश) फ्रंट 1.3 एमपी
रैम: 1 जीबी
बैटरी: 2070 एमएएच
प्रोसेसर: क्वाडकोर 1.2 जीएच
No comments:
Post a Comment