Pages

Google adsense

Thursday, 9 July 2015

डिजिटल इंडिया : आधार से तैयार करिए अपना डिजिटल लॉकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का अहम हिस्सा ‘डिजिटल लॉकर’ आम लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध है, अगर आप के पास आधार कार्ड है तो सिर्फ 10 अंकों की आईडी से आप खुद का ऑनलाइन लॉकर बना सकते हैं। बहुउपयोगी इस लॉकर को भविष्य का गेमचेंजर माना जा रहा है। इसमें आप अपने सभी अहम दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं।

डिजिटल लॉकर में आप कहीं से भी और कभी भी अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि जमा कर सकते हैं। इस लॉकर में कोई भी भारतीय जिसके पास आधार कार्ड है, मेडिकल, पैन कार्ड डिटेल आदि जरूरी दस्तावेजों को हमेशा के लिए सहेज कर सकता है। इस वेबसाइट में कहा गया है कि डिजिटल लॉकर उपभोक्ताओं और अधिकृत एजेंसियों को किसी भी समय अपने दस्तावेज न सिर्फ अपलोड करने बल्कि साझा करने की सुविधा भी देंगे। आप डिजिटल लॉकर में मौजूद अपने दस्तावेजों को किसी के साथ साझा करना चाहते हैं तो इन दस्तावेजों पर अपने डिजिटल सिग्नेचर भी कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

डिजिटल लॉकर की सुविधा का इस्तेमाल करना उतना ही सरल है जितनी सरलता से हम किसी मेल में कोई फाइल अटैच करके भेजते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आधार कार्ड और इस आधार पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना बहुत जरूरी है। पहले डिजिटल लॉकर की  वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद यूजर नेम की तर्ज पर यूआईडी का विकल्प दिया गया है। यहां आधार कार्ड नंबर को भरें। इसके बाद कैप्चा कोड को बॉक्स में लिखकर साइन अप पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। यह पासवर्ड सिर्फ 30 मिनट तक ही वैध है। इस पासवर्ड को डालने के बाद आप डिजिटल लॉकर में लॉग-इन हो जाएंगे।

ऐसे अपलोड करें दस्तावेज

डिजिटल लॉकर में लॉग-इन होने के बाद आपको दो विक्लप दिखाई देंगे। इनमें से एक विक्लप माई प्रोफाइल का है और दूसरा माई सर्टिफिकेट नाम का है। माइ सर्टिफिकेट के विक्लप पर जाएं। यहां डॉप डाउन लिस्ट के माध्यम से अपने जरूरी कागजात अपलोड कर सकते हैं। पहले सेलेक्ट करना होगा कि कौैन से दस्तावेज भरने हैं, फिर इनकी डिटेल भरें। इसके बाद डिवाइस से फाइल को चुनें और डिजिटल लॉकर में अपलोड कर दें।


No comments:

Post a Comment