सोचिए आपके पास कई ऐसी डिवाइस हैं जिन पर आप इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं और इंटरनेट कनेक्शन सिर्फ एक ही कंप्यूटर में हो तो कैसे एक कनेक्शन से सभी डिवाइसों को इंटरनेट से लैस करेंगे। फिक्र छोड़िए क्योंकि कुछ खास सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से कंप्यूटर या लैपटॉप को वाई-फाई हॉट स्पॉट में तब्दील किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे कंप्यूटर के इंटरनेट कनेक्शन को वाई-फाई कनेक्शन बनाया जा सकता है...
बिना रूटर के मुफ्त में बनाएं वाई-फाई
आमतौर पर वाई फाई नेटवर्क बनाने के लिए रूटर का इस्तेमाल होता है। कंप्यूटर नेटवर्क को जोड़ने के लिए रूटर एक ऐसी डिवाइस है जिसकी कीमत बाजार में लगभग एक हजार रुपये है लेकिन कुछ सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से बिना रूटर के भी मुफ्त में वाई फाई नेटवर्क बनाया जा सकता है। इन सॉफ्टवेयर को फ्री में कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये सॉफ्टवेयर यह भी बताते हैं कि आपके द्वारा बनाए गए वाई-फाई सिस्टम में कौन सी डिवाइस कितना डाटा खर्च कर रही है।
विंडोज पर ऐसे बनाएं वाईफाई हॉटस्पॉट
विंडोज एक्सपी, 7 और विंडोज 8 इस्तेमाल करने वाले लैपटॉप के इंटरनेट कनेक्शन को वाई-फाई नेटवर्क में तब्दील करने के लिए वाईफाई अडेप्टर होना जरूरी है। ज्यादातर कंप्यूटरों में यह पहले से मौजूद होता है। इसके बाद सबसे पहले कनेक्टिफाई सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में डाउनलोड कर लें। इसे डाउनलोड करने के लिए यहां विजिट कर सकते हैं। कनेक्टिफाई को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लें। इसके बाद अपना कंप्यूटर री स्टार्ट करें। रीस्टार्ट होने के बाद कंप्यूटर में चेटक कर लें कि इंटरनेट कनेक्शन मौजूद है या नहीं। इंटरनेट मौजूद होने पर कनेक्टिफाई एप को खोलें। एप खुलने के बाद दो टैब दिखेंगे जिसमें एक सेटिंग का होगा और दूसरा क्लाइंट का। सेटिंग वाले टैब पर क्लिक करने के बाद क्रिएट वाई-फाई हॉटस्पॉट पर क्लिक करें। इसके बाद हॉटस्पॉट के लिए नेटवर्क चुने और फिर उस वाईफाई नेटवर्क का नाम बॉक्स में भरें और पासवर्ड भी तय करें। इसके वाद स्टार्ट हॉटस्पॉट पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर का इंटरनेट कनेक्शन वाईफाई नेटवर्क की तरह काम करने लगेगा।
स्मार्टफोन को बनाएं वाई-फाई हॉटस्पॉट
कंप्यूटर के अलावा आप अपने फोन के इंटरनेट कनेक्शन को भी वाई-फाई नेटवर्क में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एंड्रॉयड फोन
एंड्रॉयड फोन को वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं और मोर के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद वायरलैस एंड नेटवर्क कनेक्शन की विंडो खुलेगी। इस विंडो में ‘टेथरिंग एंड पोटे्र्रबल हॉटस्पॉट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने कनेक्शन का नाम और अपनी पसंद का पासवर्ड डाल दें। ऐसा करते ही आपका स्मार्टफोन वाईफाई नेटवर्क की तरह काम करने लगेगा।
विंडोज फोन
विंडोज फोन को वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाने के लिए सेटिंग में जाएं। इसके बाद इंटरनेट शेयरिंग पर क्लिक करें। इसके बाद अगली विंडो खुलने पर ब्रॉडकॉस्ट नेम में कोई भी नाम टाइप कर दें जो आप अपने वाई-फाई नेटवर्क को देना चाहते हैं। फिर पासवर्ड टाइप करें जिसका प्रयोग लोग आपके कनेक्शन को इस्तेमाल करने के लिए करेंगे। डन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद विंडोज फोन भी वाईफाई हॉटस्पॉट बन जाएगा।
No comments:
Post a Comment