अगर आप घर पर फोन भूलकर ऑफिस या कॉलेज चले जाएं तो कितनी परेशानी उठानी पड़ सकती है। लेकिन अब इसकी फिक्र छोड़िए क्योंकि ऑफिस में भी कंप्यूटर या लैपटॉप से अपने फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। कुछ नए एप के जरिए फोन पर आने वाले मैसेज और कॉल की जानकारी आपके कंप्यूटर तक पहुंचती रहेगी। इन एप के जरिए फोन और मैसेज के जवाब भी दिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं व्हाट्स एप को भी डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
डेस्कएसएमएस

कैसे करें डेस्कएसएमएस का इस्तेमाल
डेस्कएसएमएस को इस्तेमाल करने के लिए पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से फोन में डाउनलोड करना होगा। फोन में इंस्टॉल होने के बाद
एप खुलते ही जीमेल से जोड़ने वाला विकल्प आएगा। अगर फोन में जीमेल पहले से ही लॉग-इन है तो इसे ओके करके जोड़ा जा
सकता है। जीमेल पर आने वाले मेल को कन्फर्म कर लें। इसके
बाद कॉन्टेक्ट सिंक के ऑप्शन पर जाकर ‘ओके’ कर दें। फोन के मैसेज को
https://desksms.appspot.com/ इस
लिंक पर जाकर पढ़ा जा सकता है। यहीं से किसी भी नंबर पर कॉल की जा सकती है। अभी
तक एक लाख से ज्यादा लोग इसे डाउनोड कर चुके हैं।
माइटी टेक्स्ट
यह एप एंड्रॉयड फोन को पूरी तरह कंप्यूटर से जोड़ सकती है। इससे न सिर्फ कॉल और मैसेज को डेस्कटॉप पर प्राप्त किया जा सकता है बल्कि फोन के फोटो और वीडियो भी डेस्कटॉप पर भेजे जा सकते हैं। माइटी टेक्स्ट एप एंड्रॉयड 4.2.3 के ऊपर वाले ओएस पर काम करती है। इसे गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
माईएसएमएस से कनेक्ट करें दो फोन
माईएसएमएस एप भी डेस्कएसएमएस एप्लीकेशन की तरह ही काम करती है। हालांकि इसके प्रीमियम वर्जन में दो फोन को भी आपस में जोड़ने की सुविधा भी मौजूद है। एक फोन पर आने वाले मैसेज ऑटोमेटिकली दूसरे फोन पर भी दिखेंगे। एप के बेसिक फीचर इस्तेमाल करने के लिए कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। इसके प्रीमियम वर्जन के लिए सालाना 600 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी। इसे गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment