
माइक्रोमैक्स ने भारत में अपने वॉयस कॉलिंग टैबलेट कैनवस ब्रीज टैब पी 660 को भारत में लॉन्च कर दिया है। टैबलेट में 7.85 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है। स्नैपडील से 9,691 रुपये में खरीदा जा सकता है। माइक्रोमैक्स के इस 3जी टैबलेट में एयरसेल की तरफ से प्रति महीने 500 एमबी फ्री डाटा मिलेगा। इसके अलावा टैबलेट के साथ 150 एमबीपीएस का यूएसबी भी मुफ्त में मिलेगा। इसमे 7.85 इंच की आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन1024*768 पिक्सल है। यह दो साल पुराने एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे 4.4. किटकैट पर अपडेट किया जाएगा या नहीं। कैनवस ब्रीज टैब में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। माइक्रोमैक्स ने टैबलेट में 4000 एमएएच की मजबूत बैटरी दी है जो 12 घंटे का टॉकटाइम और 310 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है। माइक्रोमैक्स का यह टैबलेट काले और लाल रंगों में उपलब्ध है।
ऐनीपेन फीचर के साथ लेनोवो योगा टैबलेट 2
लेनोवो ने ऐनीपेन फीचर के साथ योगा सीरीज का नया टैबलेट लॉन्च किया है। इसकी खासियत है कि इसका पेन खोने पर यह किसी भी पेन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस पर चाबी या कांटे से भी लिख सकते हैं। 8 इंच का यह टैबलेट विंडोज 8.1 पर काम करता है। टैबलेट में फुल एचडी डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल कैमरा डुअल फ्रंट स्पीकर्स और इंटेल क्वाडकोर प्रोसेसर है।
No comments:
Post a Comment