Pages

Google adsense

Sunday, 25 January 2015

फोटोमैथ से एक क्लिक में हल कीजिए मैथ के सवाल

गणित के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। माइक्रोब्लिंक कंपनी ने एक एक ऐसा एप  लॉन्च  किया है जो  मैथ के कठिन से कठिन सवालों को  पलक  झपकते ही हल करने में आपकी मदद करेगा। कठिन  से  कठिन  सवाल  हल  करने के लिए आपको  ज्यादा  दिमाग  लगाने  या  कैलकुलेटर  और  दूसरे  डिवाइसों  पर  माथापच्ची  करने  की  जरूरत  नहीं  पड़ेगी। इसके  लिए आपको  स्मार्टफोन में उस सवाल को टाइप करने की भी ज़रूरत नहीं, बल्कि  कॉपी पर लिखे सवाल की महज एक फोटो खींचकर  अपने स्मार्टफोन के फोटोमैथ एप्लीकेशन में अपलोड करना होगा।  फोटो  अपलोड  होते  ही  फोटोमैथ  एप्लीकेशन सवाल हल करने के लिए जरूरी स्टेप के साथ नतीजे तक पहुंचने में आपकी  मदद करेगा।
किन सवालों को हल करेगा फोटोमैथ 
अंक गणित,समीकरण,दशमलव के सवालों के साथ  फोटोमैथ कक्षा 8 तक पढ़ाई जाने वाली मैथ के कठिन सवालों को भी हल करेगा। फिलहाल यह एप्लीकेशन मिडिल स्कूल लेवल के बच्चों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।
कैसे काम करेगा फोटमैथ
फोटोमैथ सिर्र्फ  कैरेक्टर पर ही काम करेगा यानि कॉपी पर लिखे किसी भी सवाल की फोटो क्लिक करने के बाद ही फोटोमैथ सवाल के हल में आपकी मदद करेगा।  एप्लीकेशन ऑपटिकल कैरेक्टर रिकॉगनिजन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। एप्लीकेशन हर सवाल के कैरेक्टर को सेंसर कर एक्टिवेट होता है और यूजर को रिजल्ट देता है। यह टेक्नोलॉजी अब तक र्बैंंकग और शोध संस्थानों में प्रयोग में लाई जाती रही है। फिलहाल यह  एप माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और एप्पल के आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। एंड्रॉयड  फोन उपभोक्ताओं को फोटोमैथ की सुविधा के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा।  फोटोमैथ को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। 

1 comment: