
किन सवालों को हल करेगा फोटोमैथ
अंक गणित,समीकरण,दशमलव के सवालों के साथ फोटोमैथ कक्षा 8 तक पढ़ाई जाने वाली मैथ के कठिन सवालों को भी हल करेगा। फिलहाल यह एप्लीकेशन मिडिल स्कूल लेवल के बच्चों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।
कैसे काम करेगा फोटमैथ
फोटोमैथ सिर्र्फ कैरेक्टर पर ही काम करेगा यानि कॉपी पर लिखे किसी भी सवाल की फोटो क्लिक करने के बाद ही फोटोमैथ सवाल के हल में आपकी मदद करेगा। एप्लीकेशन ऑपटिकल कैरेक्टर रिकॉगनिजन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। एप्लीकेशन हर सवाल के कैरेक्टर को सेंसर कर एक्टिवेट होता है और यूजर को रिजल्ट देता है। यह टेक्नोलॉजी अब तक र्बैंंकग और शोध संस्थानों में प्रयोग में लाई जाती रही है। फिलहाल यह एप माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और एप्पल के आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। एंड्रॉयड फोन उपभोक्ताओं को फोटोमैथ की सुविधा के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा। फोटोमैथ को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
nice :)
ReplyDelete