Pages

Google adsense

Saturday, 24 October 2015

Here is how you can use poll feature on twitter

Here is a good news for all twitter users. Now twitterati can create polls on Twitter . With just a couple of taps, people can weigh in on all the topics they care about.  If you want the public’s  opinion on anything then Twitter is now a better place to get followers polls on everything. You can ask which election issue people care most about , what to name your dog, who will win tonight’s game,  there’s no better place to get answers than on Twitter. For poll creators, it’s a new way to engage with Twitter’s massive audience and understand exactly what people think. For those participating, it’s a very easy way to make your voice heard.

How to use it

Twitter has rolled out this feature for few users only. It is available in Usa and india too. There are many people on twitter who are using this feature. If you participate in their poll than you can get this feature at earliest. You click on your tweet compose box and there  will be three options at the bottom, media, location and third one is poll.  Now, you’ll be able to create your own two-choice poll right from the compose box and it will remain live for 24 hours. You can vote on any poll, and how you voted is not shared publicly.


which are hotter 👀
— ☾HE FOLLOWED ME (@BieberAnnual) October 23, 2015

Use poll feature on facebook

Social site Facebok already have a poll feature like twitter but it is not a official update of the social site. Users can use poll on facebook using poll app. You  can ask any question using this app  www.facebook.com/poll‎.
1.     Click Ask Question at the top of the group.
2.     Enter your question. Click Add an option to enter answers for group members to choose from.
3.     Click Post to share it with the group



Tuesday, 13 October 2015

चेतन भगत का ट्विटर पर उड़ा मजाक , ट्रेंड हुआ #jumlawriterchetanbhagat


नई दिल्ली। चेतन भगत को साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वालों के खिलाफ बोलना महंगा पड़ा। चेतन भगत द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाले लेखकों के खिलाफ बोलने के कुछ घंटे बाद ही ट्विटर यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। ट्विटर पर लोगों ने चेतन भगत को जुमला लेखक करार दिया। चेतन ने पुरस्कार लौटाने वालों के लिए कहा था कि क्या साहित्य पुरस्कार लौटाने वाले अपना पासपोर्ट भी लौटाएंगे। चेतन की इस टिप्पणी से नाराज होकर साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाले राजेश जोशी ने चेतन को बीजेपी कार्यकर्ता करार दिया। जोशी ने यह तक कह दिया कि भगत कही से भी उपन्यासकारों की श्रेणी में नहीं आते हैं। अभी तक कम से कम 21 लेखकों ने अपना पुरस्कार लौटाने के फैसले की घोषणा की है। कुछ ने यह भी कहा है कि अल्पसंख्य समुदाय आज देश में खुद को भयभीत महसूस कर रहा है।

चेतन भगत का मजाक उड़ाने वाले कुछ मजेदार ट्वीट




इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलोवर दिलाएंगे पैसा

इंस्टाग्राम और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रायोजित फोटो या ट्वीट के जरिए बड़ी हस्तियां लाखों रुपये कमा रही हैं। अगर आपके इंस्टाग्राम पर एक लाख फॉलोवर हैं तो एक फोटो पोस्ट करने के लिए आपको 700 से 900 डॉलर मिल सकते हैं। दरअसल इन फोटो या ट्वीट में किसी ब्रांड का विज्ञापन दिया जाता है। ट्विटर पर भी कई ऐसी मार्र्केंटग एजेंसियां सक्रिय हैं जो एक ट्वीट के लिए अच्छी खासी रकम अदा करती हैं। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर अपने रसूख के जरिए लोग कैसे पैसे कमा रहे हैं।

क्या है पैसे कमाने का फंडा?

पॉपुलर फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम ने प्रायोजित फोटो मार्केटिंग को सपोर्ट करने के लिए एक नया फीचर जारी किया है जिसके जरिए लोग इस साइट पर किसी दूसरी वेबसाइट की लिंक भी खोल पाएंगे। इस लिंक पर क्लिक कर किसी ब्रांड की साइट पर जाया जा सकता है। पहले यूजर इंस्टाग्राम पर सिर्फ फोटो देख सकते थे। यह फीचर विज्ञापनदाताओं की मांग पर दिया है।
इंस्टाग्राम पर कई मार्केटिंग एजेंसियां पॉपुलर इंस्टाग्राम यूजर और विज्ञापनदाताओं के बीच एक समझौता कराती हैं। इनमें सबसे पॉपुलर कंपनी मोबाइल मीडिया लैब है। इस समझौते के तहत प्रभावशाली यूजर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं। इस फोटो में वे उन ब्रांड के कपड़े या एसेसरीज इस्तेमाल करते हैं जिन ब्रांड से उन्होंने समझौता किया है। उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति ने एडिडास के जूते पहने अपना फोटो पोस्ट किया और नीचे एडिडास  के जूते बेचने वाली ई-कॉमर्स साइट का लिंक भी डाल दिया तो उसे देखने वाले लोगों के बीच में एडिडास की मार्केटिंग हो जाती है।

कितने फॉलोवर पर कितनी कमाई


इंस्टाग्राम पर सेलेब्रिटीज और ब्रांड के बीच समझौता कराने वाली मार्केटिंग एजेंसी मोबाइल मीडिया लैब के मुताबिक अगर आपके एक लाख फॉलोवर हैं तो एक स्पोंसर्ड फोटो पोस्ट करने पर 700 से 900 डॉलर यानी लगभग 43 हजार से 55 हजार रुपये कमा सकते हैं। अगर किसी के पांच लाख फॉलोवर हैं तो दो से तीन हजार डॉलर प्रति फोटो कमाई की जा सकती है। मोबाइल मीडिया लैब के मुताबिक फैशन जगत की कुछ सेलेब्रिटी तो एक फोटो पर आठ हजार डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं। आने वाले समय में कई बड़ी हस्तियां इंस्टाग्राम द्वारा कमाई के इस नए तरीके से जुड़ने वाली हैं।

एक ट्वीट पर कितना कमाती हैं हस्तियां

सेलेब्रिटीज के बीच प्रायोजित ट्वीट से पैसा कमाना एक ट्रेंड बन गया है। साल 2013 में कई दिग्गज हस्तियों ने प्रायोजित ट्वीट के जरिए कमाई की। अंग्रेजी वेबसाइट हुफिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां अपने एक प्रायोजित ट्वीट के लिए 20 हजार डॉलर लेती हैं। आइए जानें 2013 में एक प्रायोजित ट्वीट के लिए किस सेलेब्रिटी को कितने डॉलर मिलते थे।

प्रमुख हस्ती             हैंडल                                        कमाई प्रति ट्वीट

फ्रेंक मुनिस       @frankiemuniz                   258 $
माइक टाइसन  @miketyson                  3,250 $
एशले बेंसन        @ashbenzo                          5,200 $
स्नूकी               @snooki                         7,800 $
खलोए करदाशियां @khloaekardashiyan      13,000 $

Sunday, 11 October 2015

लाइक के बदले लाइक, रीट्वीट के बदले रीट्वीट पाएं

ट्विटर और फेसबुक यूजर के लिए कई ऐसे टूल और साइट हैं जो उन्हें अधिक लाइक और रीट्वीट पाने में मदद करते हैं। इन साइटों पर लाइक के बदले लाइक और रीट्वीट के बदले रीट्वीट प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यूजर रीट्वीट कराने वाले टूल पर जाकर 10 रीट्वीट करता है तो इसके बदले उसके ट्वीट को भी रीट्वीट मिलेंगे। इसी तरह फेसबुक पोस्ट पर भी टूल के जरिए अधिक लाइक पा सकते हैं।

रीट्वीट के लिए ट्रैफअप (traffup)

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अधिक रीट्वीट पाने के लिए वैसे तो कई बेहतरीन वेबसाइट हैं लेकिन टै्रफअप को सबसे बेहतर माना जाता है। इस वेबसाइट पर एक रीट्वीट के बदले एक से अधिक रीट्वीट पा सकते हैं। ट्रैफअप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले http://traffup.net/ पर विजिट करें। इस साइट पर अपना जीमेल अकाउंट सबमिट कर आसानी से अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनने के बाद इस एप को ट्विटर अकाउंट में लॉग-इन करने की परमिशन देनी होगी। इसके लिए साइट पर दिए गए ‘साइन इन विद ट्विटर अकाउंट’ के विकल्प पर क्लिक करें।

कैसे पाएं रीट्वीट

ट्रैफअप पर अकाउंट रजिस्टर करने और ट्विटर प्रोफाइल जोड़ने के बाद सबसे ऊपर दिए गए रीट्वीट के विकल्प पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद कई कैटेगरी में दर्जनों ट्वीट नजर आएंगे। इन ट्वीट के सामने यह दिया गया है कि कौन सा ट्वीट रीट्वीट और फेवरेट करने पर कितने प्वाइंट मिलेंगे। अधिकतर ट्वीट को रीट्वीट करने पर 50 प्वाइंट मिलते हैं। इन ट्वीट के सामने दिए गए रीट्वीट के बटन पर क्लिक करने से यह ट्वीट आपके अकाउंट से रीट्वीट हो जाएगा और वे प्वाइंट आपके अकाउंट में जुड़ जाएंगे। अब बारी है खुद के ट्वीट पर रीट्वीट पाने की। रीट्वीट पाने के लिए ऊपर दाहिने और दिए गए एड माय ट्वीट के विकल्प पर क्लिक करें। यहां अपना ट्वीट लिख सकते हैं या पहले से मौजूद ट्वीट की लिंक पेस्ट कर सकते हैं।

रीट्वीट के बदले रीट्वीट कैसे

ट्रैफअप पर किसी व्यक्ति के ट्वीट को रीट्वीट और फेवरेट करने पर जितने प्वाइंट मिलते हैं उन प्वाइंट को यूजर अपने ट्वीट को रीट्वीट करने के बदले दूसरे लोगों को दे सकते हैं। कोई यूजर खुद के ट्वीट में एक रीट्वीट पर कितने प्वाइंट देना चाहता है, यह उसे स्वयं तय करना होगा। उदाहरण के लिए अगर ट्रैफअप पर 10 रीट्वीट करने के लिए 500 प्वाइंट मिले हैं तो अपने एक ट्वीट पर रीट्वीट के लिए 25 प्वाइंट तय कर दीजिए। इस तरह 500 प्वाइट में आप 20 रीट्वीट करा सकते हैं।

जस्टरीट्वीट भी करता है मदद

जस्टरीट्वीट टूल के जरिए भी ट्वीट के बदले रीट्वीट पा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अकाउंट रजिस्टर करें। फिर अपना ट्वीट सबमिट कर दें। इस साइट पर भी यह तय करने की सुविधा है कि किसी रीट्वीट पर आप कितने प्वाइंट देना चाहते हैं। इसके लिए www.justretweet.com    पर विजिट करें।

फेसबुक पर पाएं लाइक

कई वेबसाइट बड़ी संख्या में लोगों से फेसबुक पोस्ट लाइक कराती हैं। इनमें माइलाइकर भी एक है। यह वेबसाइट उन्हीं फेसबुक पोस्ट पर लाइक दिलाती हैं जो पब्लिकली शेयर होते हैं। इसके लिए अपनी प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर पोस्ट को पब्लिक कर दें। इसके बाद सबसे पहले www.myliker.com/  पर विजिट करें। यहां वेबसाइट को एचटीसी एफबी एप्लीकेशन की परमिशन के लिए दिए गए विकल्प पर क्लिक करें। यहां एक अलग लिंक खुलेगा जहां ऊपर पांच सेकेंड बाद अंग्रेजी में ‘कंटीन्यू’ का विकल्प दिया गया है। यहां क्लिक करने के बाद एप को फेसबुक ऑटो लाइक देने की परमिशन मिल जाएगी। इसके बाद उस पेज पर लाल रंग में फेसबुक पासवर्ड शेयर न करने की चेतावनी आएगी। इस पेज को ऐसी ही छोड़ दें।

वेबसाइट से लें ऑटोलाइक का टोकन

एप को परमिशन देने के बाद मायलाइकर का टोकन हासिल करना होगा। इसके लिए www.myliker.com/token.php  यहां विजिट कर सकते हैं। यहां नीचे लिखे ‘स्टेप 2-जनरेट टोकन’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद जो पेज खुलेगा। वहां भी ‘कंटीन्यू’ के विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद जो पेज आएगा उसके यूआरएल एड्रेस यानि एड्रेस बार के लिंक को कॉपी कर लें। और उसे www.myliker.com/ के होमपेज पर दिए गए बॉक्स में पेस्ट कर दें और लॉग-इन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस वेबसाइट पर लॉग-इन के बाद ऑटो लाइक के विकल्प पर जाएं। यहां आपकी फेसबुक पोस्ट दिखेंगी। जिस पोस्ट पर लाइक चाहते हैं उसके आगे क्लिक कर दें। कुछ मिनटों में ही पोस्ट को सैकड़ों लोग लाइक कर देंगे।

कैसे करती है काम

इस वेबसाइट पर हमेशा हजारों की संख्या में फेसबुक यूजर रहते हैं। जैसे ही आप इसकी एप को ऑटोलाइक करने की परमिशन देते हैं तो आप भी उन हजारों लोगों में शामिल हो जाते हैं जो ऑटोलाइक पाना चाहते हैं। यह वेबसाइट लोगों द्वारा आटो लाइक के लिए सबमिट की गई पोस्ट को अपने आप एक दूसरे की प्रोफाइल से लाइक करा देती है। ऐसे में आपकी प्रोफाइल से भी दूसरे फेसबुक यूजर की पोस्ट लाइक हो सकती है।

Friday, 9 October 2015

Tunisian National Dialogue Quartet wins 2015 Nobel peace prize

The Tunisian National Dialogue Quartet has won the 2015 Nobel peace prize.
Kaci Kullmann Five, the newly appointed chairman of the Norwegian Nobel committee, said the quartet had formed an alternative peaceful political process when the country was on the brink of civil war and had guaranteed fundamental rights for the entire population.
The peace prize is the only one of the six Nobels to be announced in Oslo.
The five-member committee had released no hints ahead of the announcement as to which of the 273 nominees - 205 people and 68 organisations - would win.
Favourites were the German chancellor, Angela Merkel, for pledging to keep her country’s borders open to hundreds of thousands of refugees, Pope Francis, and the US secretary of state, John Kerry, and his Iranian counterpart Javad Zarif for the landmark deal on Iran’s nuclear programme.
Others thought to be in strong contention were the Colombian president, Juan Manuel Santos, and rebel leader Rodrigo Londono, Mussi Zerai, an Eritrean priest who helps coordinate rescue missions for migrants crossing the Mediterranean, and Saudi blogger Raif Badawi.

Friday, 18 September 2015

1945 के बाद जिंदा थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, नेताजी की होती थी जासूसी!

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत से जुड़े रहस्य से पर्दा उठाने के लिए शुक्रवार को उनसे जुड़ी 64 फाइलें सार्वजनिक कर दीं। 

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मैंने उसमें से कुछ फाइलें पढ़ी। उन्होंने कहा कि उन फाइलों के अनुसार 1945 के बाद नेताजी के जिंदा होने की बात सामने आई है। साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि उन फाइलों को पढ़नें के बाद पता चला है कि नेताजी की जासूसी भी होती थी। 

इन 64 फाइलों का डिजिटल संस्करण सात डीवीडी के एक सेट में उपलब्ध है। मूल फाइलें कोलकाता पुलिस संग्रहालय में रखी गई हैं। फाइलों में 12,744 पृष्ठ हैं और ये शोधकर्ताओं एवं विद्वानों के लिए उपलब्ध हैं।

कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कार पुरकायस्थ ने संग्रहालय में एक छोटे से समारोह के बाद फाइलों को नेताजी के वंशजों को सौंप दिया और इसकी प्रति संवाददताओं को भी दी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 11 सितंबर को यह कहते हुए नेताजी से जुड़ी 64 फाइलों को सार्वजनिक करने के अपनी सरकार फैसले की घोषणा की थी कि नेताजी के गायब होने से जुड़े रहस्य से पर्दा उठाए जाने की जरूरत है।

ममता ने कहा," नेताजी के गायब होने से जुड़ा रहस्य बरकरार है। इसलिए हमारे पास जो भी फाइलें हैं, हम उन्हें सार्वजनिक करेंगे, जिससे शायद उस रहस्य को दूर करने में मदद मिले।"

उन्होंने कहा,"हमारे पास जो 64 फाइलें हैं, उन सभी को सार्वजनिक किया जाएगा। वे शहर के पुलिस संग्रहालय में रखी जाएंगी।"

ममता बोलीं, केंद्र भी सार्वजनिक करे फाइलें


ममता बनर्जी ने गेंद अब मोदी सरकार के पाले में डाल दी है. ममता बनर्जी आज नेताजी की फाइलें कोलकाता के पुलिस म्यूजियम में सार्वजनिक होने के बाद उसका अवलोकन करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास जो फाइलें थीं, उसे उन्होंने सार्वजनिक कर दिया है, अब केंद्र सरकार भी फाइलें सार्वजनिक करे. केंद्र के पास नेताजी से जुडी 150 फाइलें हैं. जब भाजपा सत्ता से बाहर थी, तब वह हमेशा नेताजी की फाइलें सार्वजनिक करने की मांग उठाती थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसके बोल बदल गये हैं. इस संबंध में इस आशय की खबरें भी मीडिया में आयी हैं कि वे फाइलें सार्वजनिक किये जाने से कुछ देशों से कूटनीतिक रिश्ते खराब हो सकते हैं.

बहरहाल, ममता बनर्जी ने कहा है कि नेताजी, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, भगत सिंह आदि हमारे राष्ट्र नायक हैं. ऐसे में हम उनसे जुडे किसी सत्य को जनता से क्यों छिपायें. उन्होंने कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर का प्राब्लम नहीं है और और कोई समस्या होगी तो हम उसे हैंडल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि अपने महापुरुषों से जुडे तथ्यों को हम छिपा नहीं सकते हैं. अत: केंद्र भी अपने पास से नेताजी की फाइल व चिट्ठियों को सार्वजनिक करे.

नेताजी के प्रपौत्र चंद्र वर्मा ने भी नेताजी की फाइलें सार्वजनिक किये जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अब केंद्र भी उनकी 150 फाइलें सार्वजनिक करे. उन्होंने कहा कि अब नेताजी की जासूसी का राज खुलेगा. 

Thursday, 17 September 2015

HAPPY CONSTITUTION DAY , here is a quiz to see how much you know about your constitution?

Washington post organized a quiz competition about USA constitution. #constitution day occurs every year on Sept. 17 and which could be called the U.S. government’s birthday. Constitution Day was created by Congress in 2004 to require that all schools which receive federal funding offer some type of “educational program” on the U.S. Constitution, but it doesn’t define what that should be.  Sept. 17 was chosen because it was the last session of the 1787 Constitutional Convention in Philadelphia, during which the final version  of the newly written U.S. Constitution was signed by 39 delegates.  Benjamin Franklin, the oldest signer of our Constitution at age 81, said — and warned — upon leaving Independence Hall and being asked what form of government the Constitutional Convention had established: "A republic, if you can keep it."

HERE IS THE QUIZ FOR YOU, LET ME KNOW THE ANSWERS IN COMMENT BOX

Q1-Who is considered the father of the Constitution?

Q2-Who was unanimously elected to preside over the 1787 Constitutional Convention in Philadelphia?

Q3-What did the Senate initially want to call the president?

Q4-Under the Constitution, the longest time a president can serve ?


Q5- One of the states boycotted the Constitutional Convention in 1787, annoying even the mild-tempered George Washington, because it liked its independence. Which state was it?


एपल की नई एप से एंड्रॉयड से आईफोन में डाटा ट्रांसफर होगा आसान


एप्पल कंपनी ने अपने ने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Move to iOS ऐप लॉन्च कर दिया है। जिसकी मदद से एंड्रॉइड स्मार्टफोन से iOS में बिना किसी कनेक्शन के डाटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। ऐप को गूगल के प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है।इस ऐप की साइज 2.6 MB है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 4.0 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है। खबर लिखे जाने तक इस ऐप को 2,649 लोगों ने रिव्यू किया है। एंड्रॉइड से iPhone में स्विच करते समय यूजर के सामने डाटा ट्रांसफर सबसे बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में कंपनी का 'मूव टू iOS' ऐप यूजर्स की मुश्किल को आसान बनाएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने इस ऐप की घोषणा जून महीने में WWDC (वर्ल्ड वाइड डेवलप्रस कॉन्फ्रेंस) के दौरान की थी। जानकारों का मानना है कि एप्पल Move to iOS ऐप की मदद से एंड्रॉइड यूजर्स को अपनी तरफ आकर्शित करना चाहती है। ऐसे में यह ऐप गूगल के लिए कड़ी चुनौती हो सकती है। यहां से करें इस एप को डाउनलोड

iOS 9 के साथ ही कंपनी ने एंड्रॉइड यूजर्स को एक ऐसा ऐप दिया है जिससे यूजर बिना किसी कनेक्शन के पर्सनल डाटा, डाउनलोड किए गए ऐप्स साथ ही अन्य इंफॉर्मेशन एंड्रॉइड फोन से आईफोन में भेज सकते हैं।