एपल की नई एप से एंड्रॉयड से आईफोन में डाटा ट्रांसफर होगा आसान
एप्पल कंपनी ने अपने ने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Move to iOS ऐप लॉन्च कर दिया है। जिसकी मदद से एंड्रॉइड स्मार्टफोन से iOS में बिना किसी कनेक्शन के डाटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। ऐप को गूगल के प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है।इस ऐप की साइज 2.6 MB है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में 4.0 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है। खबर लिखे जाने तक इस ऐप को 2,649 लोगों ने रिव्यू किया है। एंड्रॉइड से iPhone में स्विच करते समय यूजर के सामने डाटा ट्रांसफर सबसे बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में कंपनी का 'मूव टू iOS' ऐप यूजर्स की मुश्किल को आसान बनाएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने इस ऐप की घोषणा जून महीने में WWDC (वर्ल्ड वाइड डेवलप्रस कॉन्फ्रेंस) के दौरान की थी। जानकारों का मानना है कि एप्पल Move to iOS ऐप की मदद से एंड्रॉइड यूजर्स को अपनी तरफ आकर्शित करना चाहती है। ऐसे में यह ऐप गूगल के लिए कड़ी चुनौती हो सकती है। यहां से करें इस एप को डाउनलोड
iOS 9 के साथ ही कंपनी ने एंड्रॉइड यूजर्स को एक ऐसा ऐप दिया है जिससे यूजर बिना किसी कनेक्शन के पर्सनल डाटा, डाउनलोड किए गए ऐप्स साथ ही अन्य इंफॉर्मेशन एंड्रॉइड फोन से आईफोन में भेज सकते हैं।
No comments:
Post a Comment