
ट्विटर और फेसबुक यूजर के लिए कई ऐसे टूल और साइट हैं जो उन्हें अधिक लाइक और रीट्वीट पाने में मदद करते हैं। इन साइटों पर लाइक के बदले लाइक और रीट्वीट के बदले रीट्वीट प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यूजर रीट्वीट कराने वाले टूल पर जाकर 10 रीट्वीट करता है तो इसके बदले उसके ट्वीट को भी रीट्वीट मिलेंगे। इसी तरह फेसबुक पोस्ट पर भी टूल के जरिए अधिक लाइक पा सकते हैं।
रीट्वीट के लिए ट्रैफअप (traffup)
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अधिक रीट्वीट पाने के लिए वैसे तो कई बेहतरीन वेबसाइट हैं लेकिन टै्रफअप को सबसे बेहतर माना जाता है। इस वेबसाइट पर एक रीट्वीट के बदले एक से अधिक रीट्वीट पा सकते हैं। ट्रैफअप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले
http://traffup.net/ पर विजिट करें। इस साइट पर अपना जीमेल अकाउंट सबमिट कर आसानी से अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनने के बाद इस एप को ट्विटर अकाउंट में लॉग-इन करने की परमिशन देनी होगी। इसके लिए साइट पर दिए गए ‘साइन इन विद ट्विटर अकाउंट’ के विकल्प पर क्लिक करें।
कैसे पाएं रीट्वीट
ट्रैफअप पर अकाउंट रजिस्टर करने और ट्विटर प्रोफाइल जोड़ने के बाद सबसे ऊपर दिए गए रीट्वीट के विकल्प पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद कई कैटेगरी में दर्जनों ट्वीट नजर आएंगे। इन ट्वीट के सामने यह दिया गया है कि कौन सा ट्वीट रीट्वीट और फेवरेट करने पर कितने प्वाइंट मिलेंगे। अधिकतर ट्वीट को रीट्वीट करने पर 50 प्वाइंट मिलते हैं। इन ट्वीट के सामने दिए गए रीट्वीट के बटन पर क्लिक करने से यह ट्वीट आपके अकाउंट से रीट्वीट हो जाएगा और वे प्वाइंट आपके अकाउंट में जुड़ जाएंगे। अब बारी है खुद के ट्वीट पर रीट्वीट पाने की। रीट्वीट पाने के लिए ऊपर दाहिने और दिए गए एड माय ट्वीट के विकल्प पर क्लिक करें। यहां अपना ट्वीट लिख सकते हैं या पहले से मौजूद ट्वीट की लिंक पेस्ट कर सकते हैं।
रीट्वीट के बदले रीट्वीट कैसे
ट्रैफअप पर किसी व्यक्ति के ट्वीट को रीट्वीट और फेवरेट करने पर जितने प्वाइंट मिलते हैं उन प्वाइंट को यूजर अपने ट्वीट को रीट्वीट करने के बदले दूसरे लोगों को दे सकते हैं। कोई यूजर खुद के ट्वीट में एक रीट्वीट पर कितने प्वाइंट देना चाहता है, यह उसे स्वयं तय करना होगा। उदाहरण के लिए अगर ट्रैफअप पर 10 रीट्वीट करने के लिए 500 प्वाइंट मिले हैं तो अपने एक ट्वीट पर रीट्वीट के लिए 25 प्वाइंट तय कर दीजिए। इस तरह 500 प्वाइट में आप 20 रीट्वीट करा सकते हैं।
जस्टरीट्वीट भी करता है मदद
जस्टरीट्वीट टूल के जरिए भी ट्वीट के बदले रीट्वीट पा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अकाउंट रजिस्टर करें। फिर अपना ट्वीट सबमिट कर दें। इस साइट पर भी यह तय करने की सुविधा है कि किसी रीट्वीट पर आप कितने प्वाइंट देना चाहते हैं। इसके लिए
www.justretweet.com पर विजिट करें।
फेसबुक पर पाएं लाइक
कई वेबसाइट बड़ी संख्या में लोगों से फेसबुक पोस्ट लाइक कराती हैं। इनमें माइलाइकर भी एक है। यह वेबसाइट उन्हीं फेसबुक पोस्ट पर लाइक दिलाती हैं जो पब्लिकली शेयर होते हैं। इसके लिए अपनी प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर पोस्ट को पब्लिक कर दें। इसके बाद सबसे पहले
www.myliker.com/ पर विजिट करें। यहां वेबसाइट को एचटीसी एफबी एप्लीकेशन की परमिशन के लिए दिए गए विकल्प पर क्लिक करें। यहां एक अलग लिंक खुलेगा जहां ऊपर पांच सेकेंड बाद अंग्रेजी में ‘कंटीन्यू’ का विकल्प दिया गया है। यहां क्लिक करने के बाद एप को फेसबुक ऑटो लाइक देने की परमिशन मिल जाएगी। इसके बाद उस पेज पर लाल रंग में फेसबुक पासवर्ड शेयर न करने की चेतावनी आएगी। इस पेज को ऐसी ही छोड़ दें।
वेबसाइट से लें ऑटोलाइक का टोकन
एप को परमिशन देने के बाद मायलाइकर का टोकन हासिल करना होगा। इसके लिए
www.myliker.com/token.php यहां विजिट कर सकते हैं। यहां नीचे लिखे ‘स्टेप 2-जनरेट टोकन’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद जो पेज खुलेगा। वहां भी ‘कंटीन्यू’ के विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद जो पेज आएगा उसके यूआरएल एड्रेस यानि एड्रेस बार के लिंक को कॉपी कर लें। और उसे
www.myliker.com/ के होमपेज पर दिए गए बॉक्स में पेस्ट कर दें और लॉग-इन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस वेबसाइट पर लॉग-इन के बाद ऑटो लाइक के विकल्प पर जाएं। यहां आपकी फेसबुक पोस्ट दिखेंगी। जिस पोस्ट पर लाइक चाहते हैं उसके आगे क्लिक कर दें। कुछ मिनटों में ही पोस्ट को सैकड़ों लोग लाइक कर देंगे।
कैसे करती है काम
इस वेबसाइट पर हमेशा हजारों की संख्या में फेसबुक यूजर रहते हैं। जैसे ही आप इसकी एप को ऑटोलाइक करने की परमिशन देते हैं तो आप भी उन हजारों लोगों में शामिल हो जाते हैं जो ऑटोलाइक पाना चाहते हैं। यह वेबसाइट लोगों द्वारा आटो लाइक के लिए सबमिट की गई पोस्ट को अपने आप एक दूसरे की प्रोफाइल से लाइक करा देती है। ऐसे में आपकी प्रोफाइल से भी दूसरे फेसबुक यूजर की पोस्ट लाइक हो सकती है।
No comments:
Post a Comment