सोचिए अगर आप घर पर
फोन भूलकर ऑफिस या कॉलेज आ गए हैं तो क्या करेंगे। फिक्र छोड़िए क्योंकि एयरड्रॉयड एप
के जरिए आप ऑफिस या कॉलेज के कंप्यूटर से ही फोन पर आने वाली कॉल का जवाब दे सकते हैं।
इतना ही नहीं आप फोन कॉल को ऑफिस में बैठ-बैठे ही डिसकनेक्ट कर सकते हैं और मैसेज के
जरिए बता सकते हैं कि आप घर पर फोन छोड़ आए हैं। इस एप को गूगल प्ले से फोन में डाउनलोड
कर लें और फिर इसके डेस्कटॉप वर्जन को कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड कर लें। यह एप
एंड्रॉयड फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने की अनुमति मांगेगा। इसके बाद आप कंप्यूटर
से फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। एयरड्रॉयड एप को गूगल प्ले पर सर्च करने के लिए airdroid टाइप करें। एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment