9,700 रुपये
में सैमसंग गैलेक्सी
कोर प्राइम
कुछ दिन पहले
ही लॉच हुआ
सैमसंग का गैलेक्सी
कोर प्राइम ऑनलाइन
बिक्री के लिए
उपलब्ध है। कंपनी
की ऑनलाइन बिजनेस
वेबसाइट पर फोन
की कीमत 9,700 रुपये
है। गैलेक्सी कोर
प्राइम फोन में
4.5 इंच डिस्प्ले,ड्यूल सिम,1.2जीएच क्वाड
कोर प्रोसेसर के
साथ 1 जीबी रैम
है। एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
पर चलने वाले
इस फोन में
8 जीबी इंटरनल मैमोरी है
जिसे 64 जीबी तक
बढ़ाया जा सकता
है। फोन में
5 मेगापिक्सल कैमरा है।
जोलो लेकर आया
100 ग्राम का स्मार्टफोन
जोलो का क्यू
900
एस अब तक
का सबसे हल्का
स्मार्टफोन है। 100
ग्राम के
इस फोन में
1.2
जीएच का क्वाड
कोर प्रोसेसर लगा
है। एंड्रॉयड
किटकैट पर चलने
वाले इस फोन
में1800
एमएएच की बैटरी
है। 5
इंच का
डिस्प्ले है जिसे
स्क्रैच प्रूफ बनाया गया
है। 1
जीबी रैम
के साथ 8
जीबी
इंटरनल मेमोरी है। इस
फोन की कीमत
8,299
रुपये है।
8,999 रुपये में माइक्रोमैक्स यूरेका
माइक्रोमैक्स का
स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स यूरेका 13 जनवरी से बिकना शुरू हो जाएगा। भारत में साइनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रखी है। अमेजन इंडिया से इसे खरीद सकते हंै। इसके लिए 25 दिसंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराने पर 999 रुपये का लेदर कवर भी फ्री मिलेगा। इस डुअल सिम फोन में 64 बिट ऑक्टाकोर चिपसेट है। 1.5 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन पर चलने वाला यह फोन 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले से लैस है जिसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है जो इसे टूटने से बचाता है। फोन में दो जीबी रैम , 2500 एमएएच की बैटरी, 5 मेगापिक्सल फ्रंट और 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। फोन की सर्विस यूजर को घर पर ही दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment