टीवी पर उठाएं फोन और लैपटॉप का मजा
टेलीविजन की बड़ी स्क्रीन पर समाचार और फिल्मों का लुत्फ तो आपने उठाया होगा। सोचिए अगर फोन और लैपटॉप पर होने वाला काम भी टीवी की स्क्रीन पर दिखने लगे तो कैसा हो। नई तकनीक से फोन और लैपटॉप को टीवी स्क्रीन से जोड़ना संभव है। माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसा वायरलेस डिस्प्ले अडेप्टर लेकर आया है जिसके जरिए टीवी की स्क्रीन कंप्यूटर या फोन की स्क्रीन के तौर पर काम करने लगेगी। इससे पहले गूगल ने भी इसी तरह की डिवाइस क्रोमकास्ट को बाजार में उतारा था। आइए जानते हैं टीवी और कंप्यूटर स्क्रीन को आपस में जोड़ने वाली तकनीकों के बारे में...
लगभग 3,600 रुपये का माइक्रोसॉफ्ट का
यह डोंगल स्मार्टफोन और कंप्यूटर को सिर्फ एचडी टीवी से कनेक्ट करता है। एचडी यानि हाई-डेफिनेशन टीवी उन्हें कहा जाता है जिनका स्क्रीन रेजोल्यूशन ज्यादा होता है। इनका डिस्प्ले रेजॉल्यूशन 1080 पिक्सल प्रति इंच या इससे ज्यादा होता है।
23 फुट दूर से कनेक्शन
माइक्रोसॉफ्ट के इस वायलेस डोंगल की रेंज 23 फुट है यानि टीवी से 23 फुट दूर रखे गए लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन को इसके जरिए टेलीविजन से जोड़ा जा सकता है। अगर एक कमरे में लैपटॉप से कोई फिल्म देखी जा रही है तो दूसरे कमरे में रखे टेलीविजन पर भी वह फिल्म चलाई जा सकती है। इतना ही नहीं इस खास डोंगल के जरिए टीवी पर इंटरनेट सर्फिंग का भी लुत्फ उठाया जा सकेगा। यह डिवाइस सिर्फ उन्हीं कंप्यूटर और लैपटॉप पर काम करती है जो विंडो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। हालांकि यह वायरलेस डोंगल एंड्रॉयड 4.2.1 से ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सभी स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है।
कैसे करता है काम
इस डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए एचडीएमआई कनेक्टर और यूएसबी केबल की जरूरत होती है। ये दोनों चीजें इसी डोंगल के साथ ही मिलेंगी। डोंगल को इन दोनों डिवाइस के साथ टीवी से कनेक्ट किया जाता है। इसके बाद कंप्यूटर या फोन से इसे कनेक्ट किया जाता है। कंप्यूटर में चलने वाली एप्लीकेशन या वीडियो डोंगल तक सिग्नल के माध्यम से पहुंचती है। एचडीएमआई कनेक्टर अनकंप्रेस्ड वीडियो के साथ कंप्रेस्ड और अनकंप्रेस्ड ऑडियो को डिस्प्ले कंट्रोलर से टीवी स्क्रीन या फिर किसी भी मॉनीटर पर भेजने का काम करता है। इस डिवाइस से फोन को टीवी से जोड़ने के बाद फोन रिमोट की तरह काम करता है। इसके बाद फोन पर जो भी एप्लीकेशन , वीडियो या गेम आप चला रहे हैं वह टीवी पर वैसा ही दिखेगा जैसा फोन की स्क्रीन पर दिखता है।
गूगल का क्रोमकास्ट
गूगल ने पिछले साल जुलाई में क्रोमकास्ट को बाजार में उतारा था। क्रोमकास्ट भी माइक्रोसॉफ्ट के वायरलेस अडेप्टर की तरह ही काम करता है। इसकी कीमत 35 डॉलर यानि लगभग 2100 रुपये रखी गई है। इसे टीवी के एचडीएमआई पोर्ट में लगाकर गूगल की एप्लीकेशनों को टीवी पर इस्तेमाल किया जा सकता है। क्रोमकास्ट के जरिए नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और बाकी इंटरनेट कंटेंट बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर देखे जा सकते हैं। गूगल के क्रोमकास्ट से पहले रोकू स्ट्रीमिंग स्टिक के जरिए भी कुछ इस तरह की सुविधा मिलती थी लेकिन रोकू के स्ट्रीमिंग बॉक्स में इंटरनेट कंटेंट चुनने के लिए रिमोट का सहारा लेना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment