
टीवी की तरह प्रसारण
इस एप के जरिए जो भी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं वह ट्विटर यूजर को लाइव दिखाई देगी। फोन में एप खोलने के बाद कैमरे में जो भी दिखाई दे रहा है उसी समय वह ट्विटर प्रोफाइल पर भी देखा जा सकता है। इस एप की खासियत यह है कि कोई भी ट्विटर यूजर आपकी प्रोफाइल पर लाइव स्ट्रीम होने वाली वीडियो को रियल टाइम में देख सकता है। इस एप से यह भी पता चल जाता है कि आपकी वीडियो को एक समय में कितने लोग देख रहे हैं।स्पोटर्स चैनलों के लिए खतरा
हाल ही में फ्लायड मेवेदर और मैनी पैकियाओ के बीच हुए बॉक्सिंग के महामुकाबले का प्रसारण पेरिस्कोप एप के जरिए कई वेबसाइट पर किया गया था। ऐसे में इस मुकाबले को दिखाने वाले टीवी नेटवर्क एचबीओ और शोटाइम को काफी नुकसान हुआ। इन चैनलों ने पेरिस्कोप के जरिए इस खेल का लाइव प्रसारण करने वाली वेबसाइटों को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। वहीं दूसरी तरफ नेशनल हॉकी लीग के आयोजकों ने दर्शकों पर पेरिस्कोप और मीरकैट जैसी एप के इस्तेमाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। लाइव स्ट्रीम एप स्पोटर्स चैनलों के लिए दिक्कत खड़ी कर सकती हैं।टैग करने की सुविधा
ट्वीट में जिस तरह लोगों को टैग किया जाता है उसी तरह इस एप में भी ट्विटर यूजर को टैग किया जा सकता है। इसका फायदा यह है कि अगर कहीं कोई दुर्घटना हो गई है और मदद के लिए किसी सरकारी संस्था या एजेंसी के सूचना देनी है तो उन्हें ट्विटर पर टैग कर लाइव नजारा दिखा सकते हैं। एक तरह से इस एप की मदद से यूजर खुद ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
मीरकैट एप का इस्तेमाल करने के लिए इसे से मुफ्त में गूगल प्ले सेडाउनलोड कर सकते हैं। फोन में इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे अपने ट्विटर अकाउंट से जोड़ना होगा। यूजरनेम और पासवर्ड देकर आसानी से इसे ट्विटर प्रोफाइल से जोड़ा जा सकता है। एप खोलने के बाद ट्वीट का एक बॉक्स आएगा। यहां अपना ट्वीट लिख दें। इसके बाद नीचे लिखे गए लाइव स्ट्रीम के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर कैमरे के सामने का दृश्य दिखने लगेगा। यह रिकॉर्डिंग ट्विटर पर एक लिंक के साथ ट्वीट हो जाएगी। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एकदम लाइव नजारा दिखेगा जो आपके फोन के सामने घट रहा है। फिलहाल यह एप बीटा वर्जन में हैं। ऐसे में यह कई मोबाइल हैंडसेट पर ठीक से काम नहीं कर रही हैं। हालांकि कुछ स्मार्टफोन पर यह बेहतर काम कर रही है।