इसे HDMI पोर्ट वाले किसी भी टीवी में लगा सकते हैं। इसे लगाने के बाद यूट्यूब या नेटफ्लिक्स जैसी सर्विस के विडियो टीवी पर देखे जा सकते हैं। हालांकि भारत में नेटफ्लिक्स नहीं है। भारत में क्रोमकास्ट फिलहाल केवल यूट्यूब और गूगल प्ले मूवीज़ के साथ इरोज़ नाउ, स्पुल और यपटीवी जैसे पार्टनर्स के ऐप्स को सपॉर्ट करता है।
No comments:
Post a Comment