Pages

Google adsense

Friday, 26 November 2010

2999 रुपए में गूगल लाया क्रोमकास्ट


गूगल ने भरत में पेन ड्राइव जैसी डिवाइस क्रोमकास्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2999 रुपए है। इसको लगाने से आप इंटरनेट का कॉन्टेंट टीवी पर देख पाएंगे।
इसे HDMI पोर्ट वाले किसी भी टीवी में लगा सकते हैं। इसे लगाने के बाद यूट्यूब या नेटफ्लिक्स जैसी सर्विस के विडियो टीवी पर देखे जा सकते हैं। हालांकि भारत में नेटफ्लिक्स नहीं है। भारत में क्रोमकास्ट फिलहाल केवल यूट्यूब और गूगल प्ले मूवीज़ के साथ इरोज़ नाउ, स्पुल और यपटीवी जैसे पार्टनर्स के ऐप्स को सपॉर्ट करता है।